Efforts are constantly being made in Delhi to curb the deteriorating level of environment and to correct the climate, but despite many efforts, the success is not getting desired. In such a situation, preparations are being made to make another big effort in this direction. To curb the most polluting private vehicles in Delhi, parking charges are being considered extremely expensive.
दिल्ली में पर्यावरण के गिरते स्तर को रोकने और आबोहवा को दुरुस्त करने की कोशिशें लगातार की जा रही हैं, लेकिन कई कोशिशों के बावजूद भी मनमुताबिक कामयाबी नहीं मिल पा रही है। ऐसे में अब इस दिशा में एक और बड़ा प्रयास किए जाने की तैयारी चल रही है। दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाले निजी वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए पार्किंग चार्ज को बेहद महंगा करने पर विचार किया जा रहा है।
#DelhiParkingSystem, #DelhiPollution